/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/17/36-aamir-khan-secret-superstar-759.jpg)
'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर टीम के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' की सफलता का जश्न मनाएंगे।
'सीक्रेट सुपरस्टार' ने सिर्फ भारतीय दर्शकों के दिलों पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की भी सराहना बटोरी हैं। फिल्म चीन में 745 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
#SecretSuperstar is truly a BLOCKBUSTER of EPIC PROPORTIONS in China... Crosses ₹ 750 cr mark in 4 weeks... Still going STRONG... Total till 15 Feb 2018: $ 117.61 mn <₹ 750.69 cr>.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2018
आमिर 21 फरवरी को फिल्म की टीम के साथ पार्टी कर इस अपार सफलता का जश्न मनाएंगे।
आमिर खान और जायरा वसीम की इस फिल्म को चीन में रिलीज हुए चार हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल-धमाल जारी है। फिल्म '3 इडियट्स', 'पी.के' और 'दंगल' जैसी फिल्मों की बेमिसाल सफलता के बाद आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' को भी दुनियाभर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
आमिर खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-3 पोजिशन पर कब्जा कर रखा है। लिस्ट पर पहले नंबर पर 'दंगल (2016)' और दूसरे पर 'सीक्रेट सुपरस्टार (2017)' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके' है।
इसे भी पढ़ें: 53 फीसदी लोग काम के दबाव के कारण परिवार से नहीं मिलते
Source : News Nation Bureau