/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/64-aamirkhan.jpg)
आमिर खान
आमिर खान को अपनी हर फिल्म में बेहद ही शिद्दत और मेहनत के साथ काम करते हुए देखा गया है। यही कारण है कि सिनेमा घर में उनकी फिल्म आने से पहले ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाती है। इन दिनों आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है। यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लुक की तस्वीर बताई जा रही है। लेकिन आमिर खान की टीम ने यह साफ कर दिया है कि यह फोटो उनकी फिल्म का लुक का नहीं है।
आईएएनएस के अनुसार आमिर खान के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर पगड़ी बांधे अभिनेता का सरदार लुक किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए है। आमिर के प्रवक्ता ने कहा, 'जिस सरदार के लुक को लेकर चर्चाएं हो रही हैं वह किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए है और यह लुक 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए नहीं है।'
ये भी पढ़ें, प्रियंका चोपड़ा 89वें ऑस्कर अवॉर्ड में बिखेरेंगी जलवा, देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर किया कंफर्म
बता दें कि आमिर इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू करेंगे। इस फिल्म को यश राज प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।
Source : News Nation Bureau