/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/09/49-aamir.jpg)
Video: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का टाइटल ट्रैक इस अंदाज में हुआ रिलीज
पहले से ही अपने गानों को लेकर खासा सुर्खियों में रहने वाली 'दंगल' फिल्म का टाइटल ट्रैक आने से आमिर खान के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ। सॉन्ग को प्रीतम ने तैयार किया है, वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और दलेर मेहंदी ने इसमें अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। आमिर ने ट्विटर पर टाइटल ट्रैक का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'वीडियो लॉन्च होने से पहले 'दंगल' के टाइटल ट्रैक का ऑडियो सुनिए। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।'
Here's the audio of our title track. It'll be great if you can experience it before the video is launched. Love. a.https://t.co/xoaLMmeL2b
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 8, 2016
आपको बता दें कि 'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी भूमिका आमिर ने निभाई है। वहीं इस फिल्म में उनकी चार बेटियां हैं, जबकि पत्नी के रोल में साक्षी तंवर नजर आएंगी।
महावीर सिंह फोगट की दो बेटियों का नाम गीता और बबीता है, जिन्होंने पहलवानी में भारत के लिए कई पुरस्कार जीते थे। 'दंगल' में एक पिता और उनकी बेटियों के संघर्ष को दिखाया गया है। फिलहाल आप 'दंगल' के इस टाइटल ट्रैक का लुत्फ उठाइए। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो होगी।