शबाना आजामी और जूरी के अध्यक्ष रसल क्रो
अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' देश के साथ विदेश में भी काफी पसंद की जा रही है। भारत के साथ चीन में लोगों का दिल जीत चुकी आमिर की फिल्म ने साबित बॉक्स आॅफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है।
सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने बुधवार को सातवें 'आस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स' (आक्टा) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता।
सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए जूरी सदस्य दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आक्टा में 'दंगल' ने सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है। 'दंगल' की टीम को बधाई!'
जूरी की अध्यक्षता अभिनेता रसल क्रो ने की।
DANGAL wins Best Asian Film at AACTA. Congratulations Team Dangal. With Russel Crowe Chairman of the jury. It was a unanimous decision 👏👏 pic.twitter.com/xXfixEgT0R
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 6, 2017
शबाना ने क्रो के साथ की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था।'
फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और सुहानी भटनागर भी हैं। आक्टा के रेड कार्पेट पर अभिनेता अनुपम खेर नजर आए।
और पढ़ें: News Nation Live: गुजरात में पाटीदार आंदोलन बेअसर- पोल सर्वे
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau