logo-image

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' चीन में मचाएगी धमाल, 9000 स्‍क्रीन्‍स पर होगी रिलीज

परहिट फिल्‍म 'दंगल' अब चीन में 9000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होने जा रही है।

Updated on: 05 May 2017, 07:44 PM

नई दिल्ली:

पिछले साल आमिर खान की धाकड़ फिल्‍म 'दंगल' चीन में धमाल मचाने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए भी तैयार है। सुपरहिट फिल्‍म 'दंगल' अब चीन में 9000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होने जा रही है।

स्क्रीन के मामले में 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को पटखनी दी है। बाहुबली भारत में 8000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई थी।

'दंगल' की को-प्रोड्यूसर डिजनी इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट अमृता पांडे ने कहा, 'दंगल चीन में 9000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होगी। जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्‍म के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। हम चीन में इस फिल्‍म को रिलीज करने को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।'

चीन में आमिर खान की फिल्‍म 'पीके' 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी और फिल्म नें 100 करोड़ की कमाई भी की थी। ये फिल्म चीन में बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी।

और पढ़ें: फिल्म 'डियर माया' से मनीषा कोइराला की ​बड़े पर्दे पर वापसी, ट्रेलर जारी

भारत में कमाई के मामले में दंगल को एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने पछाड़ दिया है। 

743 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दंगल को 'बाहुबली' ने कमाई के मामले में पटखनी दी है। बाहुबली फिल्म ने 792 करोड़ की कमाई कर ली।

'दंगल' इस हफ्ते चीन में 'शुआई जीआओ बाबा' नाम से रिलीज होगी। आमिर ने फिल्म में हरियाणा के पहलवान महाविर फोगट की भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्‍तान' में नजर आएगी दंगल गर्ल फातिमा शेख