मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लिए एक और खुशखबरी है। भारत में धूम मचाने के बाद आमिर की फिल्म 'दंगल' ने चीन शुक्रवार को रिलीज होते ही 15 करोड़ की कमाई कर ली। चीनी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इतने बड़े आंकड़े को अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने नहीं छूआ।
इसे भी पढ़ें: PHOTOS: चीन में आमिर खान का 'दंगल', देखें कैसे किया फिल्म का प्रमोशन
दंगल ने चीन में पहले दिन 2.05 मिलियन डॉलर यानि 13 करोड़ 19 लाख रूपये की कमाई की है। इससे पहले आमिर की फिल्म 'पीके' चीन में रिलीज़ हुई थी और 100 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया। खबरों के मुताबिक दंगल चीन की कमाई के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'बाहुबली 2', आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ा
कमाई ही नहीं स्क्रीनिंग के मामले में भी दंगल मे रिकार्ड कायम किया है। चीन में यह फिल्म 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है। जानकारी के अनुसार ये आंकड़े केवल आधे दिन के थे। जबकि फिल्म के रिलीज का एक मल्टीप्लेक्स विरोध कर रहा है।
Source : News Nation Bureau