/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/03/95-dangal.jpg)
दंगल का पोस्टर
पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म दंगल सिनेमाघरों में आते ही कमाई के मामले में एक के बाद कई रिक़र्ड तोड़ते जा रही है। फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है। पहले हफ्ते की तरह दंगल की जबर्दस्त कमाई का सिलसिला सिनेमाघरों में दूसरे हफ्ते में भी जारी है।
फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 18.59 करोड़, शनिवार को 23.07 करोड़ और रविवार को 32 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'दंगल' के इन आंकड़ो को जारी किया है । तीनों दिनों की कमाई को जोड़ दे तो इस हफ्ते इस फिल्म ने 73.6 करोड़ की कुल कमाई की है।
#Dangal [Week 2] Fri 18.59 cr, Sat 23.07 cr, Sun 32.04 cr [updated], Mon 13.45 cr. Total: ₹ 284.69 cr. India biz. SPLENDID!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2017
फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बॉलीवुड में बनीं अब तक की सभी बायोपिक फिल्मों में 'दंगल' सबसे धाकड़ सबित हुई है। 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की बात हो या सलमान खान की सुलतान को कमाई के मामले में पछाड़ने की बात हो सिनेमाघरों में दंगल का दंगल जारी है।