दूसरे हफ्ते भी आमिर खान की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धुंआधार कमाई

पिछले हफ्ते रीलिज हुई फिल्म दंगल सिनेमाघरों में आते ही कमाई के मामले में एक के बाद कई रिक़र्ड तोड़ दिए। फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है।

पिछले हफ्ते रीलिज हुई फिल्म दंगल सिनेमाघरों में आते ही कमाई के मामले में एक के बाद कई रिक़र्ड तोड़ दिए। फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दूसरे हफ्ते भी आमिर खान की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धुंआधार कमाई

दंगल का पोस्टर

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म दंगल सिनेमाघरों में आते ही कमाई के मामले में एक के बाद कई रिक़र्ड तोड़ते जा रही है। फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है। पहले हफ्ते की तरह दंगल की जबर्दस्त कमाई का सिलसिला सिनेमाघरों में दूसरे हफ्ते में भी जारी है।

Advertisment

फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 18.59 करोड़, शनिवार को 23.07 करोड़ और रविवार को 32 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'दंगल' के इन आंकड़ो को जारी किया है । तीनों दिनों की कमाई को जोड़ दे तो इस हफ्ते इस फिल्म ने 73.6 करोड़ की कुल कमाई की है।

फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बॉलीवुड में बनीं अब तक ​की सभी बायोपिक फिल्मों में 'दंगल' सबसे धाकड़ सबित हुई है। 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की बात हो या सलमान खान की सुलतान को कमाई के मामले में पछाड़ने की बात हो सिनेमाघरों में दंगल का दंगल जारी है।

Dangal Dangal box office collection
Advertisment