बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' को पाकिस्तान में रिलीज करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रीय गान जन-गण-मन और तिरंगा फहराए जाने संबंधी सीन हटाने की मांग की थी। जिस आमिर खान ने हटाने से इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दंगल को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड में भेजा गया था। सेंसर बोर्ड ने दो सीन्स को कट करने की मांग की जिसमें भारतीय झंडा फहराया जा रहा और राष्ट्रगान बज रहा है।
आपको बता दें की दंगल अभिनेता आमिर खान के प्रशंसक पाकिस्तान में भी खूब हैं। अब फिल्म रिलीज नहीं होने पर उन्हें निराशा हाथ लग सकती है।
23 दिसंबर को रिलीज हुई स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म दंगल की भारत में खूब तारीफ हुई थी और लोगों ने काफी पसंद किया था। नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल ने भारत में 385 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
और पढ़ें: पंजाबी लुक में नजर आएं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा, वायरल हो रही हैं PHOTOS
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau