आमिर खान के भाई फैजल 'डेंजर' से करने जा रहे हैं बॉलीवुड में कमबैक

सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान तो आपको याद होंगे। जिन्होंने आमिर खान साथ साल 2000 में आई फिल्म मेला में दिखाई दिये थे।

सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान तो आपको याद होंगे। जिन्होंने आमिर खान साथ साल 2000 में आई फिल्म मेला में दिखाई दिये थे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
आमिर खान के भाई फैजल 'डेंजर' से करने जा रहे हैं बॉलीवुड में कमबैक

फैजल खान

सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान तो आपको याद होंगे। फैजल आमिर खान साथ फिल्म 'मेला' में नजर आये थे। आमिर की फिल्म 'दंगल' के बाद अब फैजल अपनी फिल्म 'डेंजर' लेकर आ रहे हैं। जो एक हॉरर फिल्म है। यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दंगल मूवी रिव्यू: बॉक्स आॅफिस के अखाड़े में भी 'धाकड़' है....

इस फिल्म के निर्देशक फैजल सैफ ने कहा, 'यह फैजल खान की फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।' उन्होंने कहा, 'दर्शक फिल्म में एक नए फैजल को देखेंगे, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। यह फिल्म अगले साल तीन अगस्त को फैजल के जन्मदिन पर रिलीज होगी।' 

फिल्म 'डेंजर' गया (बिहार) के एक होटल में घटी वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां होटल का निर्दयी मालिक लोगों को मार कर उनका मांस दूसरों को सर्व करता था। फैजल खान फिल्म में गुजरात के स्टॉक ब्रोकर की भूमिका में हैं, जो होटल में अपनी पत्नी के साथ फंस जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- मिलिए असली कुश्ती के 'दंगल' की गीता फोगट से, जानें कुछ दिलचस्प बातें

फैजल ने पहली बार कैमरा साल 1969 में फेस किया था। उस वक्त वो फिल्म प्यार का मौसम में शशि कपूर के बचपन वाले रोल में नजर आए थे। फैजल को लीड रोल साल 1994 में आई फिल्म मदहोश में मिला। इस फिल्म को उनके पिता ने प्रोड्यूस किया था और इसे डायरेक्ट विक्रम भट्ट ने किया था।

इसके बाद पांच साल के ब्रेक के बाद वह फिल्म मेला में आमिर के साथ नजर आए थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।

Source : IANS

Aamir Khan Faisal Khan Danger
      
Advertisment