/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/27/47-zaira.jpg)
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार
चीन में आमिर खान की 'दंगल' के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' की भी बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई जारी है। फिल्म ने रिलीज के सात दिन के अंदर 293.18 करोड़ की बंपर कमाई अपने नाम की है।
आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाये 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 'दंगल' का भी रिकॉर्ड धाराशायी कर दिया है।
आमिर इस फिल्म में सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस में हैं, इसमें उनके साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य भूमिका में है।
#SecretSuperstar crosses $ 50 million in China in 8 days
… Week 2 has commenced on a FANTASTIC note... Expect MASSIVE biz on Sat and Sun...
Fri $ 4.83 mn
Total: $ 51.50 million <₹ 327.51 cr>— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2018
और पढ़ें: 'पद्मावत' के विरोध में बाइक सवारों ने थिएटर पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना
आमिर खान मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त है। यश राज बैनर के तले बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में पहली बार आमिर और बिग बी एक साथ नजर आएंगे। आमिर खान एक बार फिर फातिमा के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म ईस्ट इंडिया के दौर की कहानी है। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में मेल और फीमेल स्टूडेंट्स के लिए होगा एक ही टॉयलेट
Source : News Nation Bureau