/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/20/98-aamirkhan.jpg)
आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीन में सुपरहिट हो गई है। फिल्म ने 'दंगल' के भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें लीड रोल में जायरा वसीम हैं।
जानकारी के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने रिलीज के पहले दिन 76 लाख डॉलर कमाए हैं। वहीं 'दंगल' ने 23.5 लाख डॉलर कमाए थे। आमिर खान और जायरा वसीम की मूवी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट एमके सुरेंदर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
#SecretSuperstarInChina: Day One: ($7.6M/$7.51M) with/without online ticketing fees.
Humongous Day One opening. Admissions - 1607822, Shows - 49224.
-More than thrice the opening day of #Dangal ($2.35).
-All-time No.1 Opening for an Indian film.
-Tops China box office! pic.twitter.com/rpSuhHZ1zT
— Surendhar MK (@SurendharMK) January 19, 2018
बता दें कि इन दिनों आमिर खान अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'पद्मावत' की रिलीज पहले देखें ये धमाकेदार प्रोमो
Source : News Nation Bureau