अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में लेंगे भाग

बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी हिट फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में भाग लेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में लेंगे भाग

एक्टर आमिर खान फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में भाग लेंगे

बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी हिट फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में भाग लेंगे।

Advertisment

फिल्म 'पीके' की सफलता के बाद आमिर चीन में बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा हैं। उनकी यह फिल्म चीन में 4,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने वहां रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे।

'दंगल' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 385 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके चीन में भी सफल कमाई की उम्मीद है।

और पढ़ें: 'बेगम जान' का पहले दिन कलेक्शन आउट, विद्या की मेहनत को दर्शकों ने सराहा

नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं।

फिल्म चीन में 21 अप्रैल को रिलीज होगी। बीजिंग के बाद आमिर शंघाई और चेंगदू भी जाएंगे।

और पढ़ें: कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो

Source : IANS

Dangal Beijing International Film Festival PK babita phogat amir khan Geeta Phogat
      
Advertisment