Aamir Khan Dance Video: ढोल-नगाड़ों पर भांगडा करते दिखें आमिर खान, हुए ट्रोलिंग के शिकार

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक्टर को हाल ही में फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3'(Carry On Jatta 3) के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था.

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक्टर को हाल ही में फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3'(Carry On Jatta 3) के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था.

author-image
Divya Juyal
New Update
Aamir khan dance video

Aamir Khan Dance Video( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक्टर को हाल ही में फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3'(Carry On Jatta 3) के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था. जहां उन्होंने लॉन्च इवेंट में सरप्राइज एंट्री की थी. भूरे रंग की कुर्ती और डेनिम पहने, अभिनेता ने ढोल के साथ कुछ भांगड़ा स्टेप्स करते हुए इवेंट में चार चांद लगा दिए. उन्होंने जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म करने में अपनी रुचि के बारे में भी बताया. इवेंट में अभिनेता से उनके 'मंगल पांडे' लुक के बारे में भी पूछा गया, जिसके लिए उन्होंने एक मजेदार रिएक्शन दिया. 

Advertisment

आपको बता दें कि, जैसे ही उनके डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस ने उनके डांसिंग टैलेंट पर भी कुछ दिलचस्प कमेंट्स किए.एक फैन ने लिखा "आमिर सर के लिए कोई नफरत नहीं है, लेकिन ये भांगडा करते हुए अब्दु जैसा लग रहे हैं," एक अन्य फैन ने कमेंट किया "परफेक्शनिस्ट को डांस नहीं आता." तीसरे फैन ने लिखा, "फिल्मो में अच्छा डांस करता है वह यह पे ऐसे क्यों करता है."

आपको बता दें कि, आमिर को उनके लुक के बारे में पूछने पर उन्होंने अनोखे अंदाज में जवाब दिया, “देखो कुछ नहीं है. अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं.” 

यह भी पढ़ें - Viral Video: बीवी की हमशक्ल देख Confuse हुए वरुण धवन, फिर पत्नी ने किया ये कमेंट

इसके अलावा, बॉलीवुड स्टार से आगे पूछा गया कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के बाद एक नई फिल्म की घोषणा क्यों नहीं की. इसके लिए उन्होंने शेयर किया कि वह अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से उनके बजाय फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' के बारे में बात करने के लिए कहा. "आज, हमें आदर्श रूप से केवल कैरी ऑन जट्टा के बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन चूंकि आप सभी उत्सुक होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है. मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. मैं इसके बारे में अच्छा महसूस करता हूं क्योंकि अब मैं यही करना चाहता हूं. जब मैं तैयार होऊंगा तब ही मैं फिल्म करूंगा.'

carry on jatta 3 aamir khan mangal pandey look news-nation carry on jatta aamir khan carry on jatta Aamir Khan new look carry on jatta trailer launch
Advertisment