/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/93-gauri.jpg)
गौरी खान के स्टोर पहुंचे आमिर खान (इंस्टाग्राम फोटो)
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर में आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी आता रहता है। लेकिन इस बार एक खास शख्स गौरी से मिलने पहुंचा। ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान हैं।
आमिर खान इन दिनों 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह हाल ही में गौरी खान के आर्टिस्टिक स्टोर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: गांधी, मोदी और बिग बी के बाद मैडम तुसाद में लगेगा वरुण का मोम का पुतला
A warm welcome and a big hug. #GauriKhanDesigns was embellished with #AamirKhan ... 😄
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 16, 2017 at 1:40am PDT
आमिर यहां करीब 2 घंटे तक रुके और गौरी के डिजाइन, आर्ट पीस देखे। आमिर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। वहीं गौरी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, गौरी खान के डिजाइन में कॉफी, कैंडल लाइट्स और आमिर खान... हमेशा की तरह शानदार।
A secret superstar ⭐ in the house .. #GauriKhanDesigns #AamirKhan
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 16, 2017 at 1:50am PDT
बता दें कि इसके पहले गौरी खान के स्टोर में आलिया भट्ट भी पहुंची थीं। उन्होंने गौरी के डिजाइन्स की जमकर तारीफ की। वहीं आलिया के अलावा नीता अंबानी, रणबीर कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर जैसे सितारे पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: धनतेरस 2017: पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विधि
Source : News Nation Bureau