आमिर खान इन दिनों चीन में 'दंगल' कर रहे हैं। दरअसल आमिर बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में अपनी हिट फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में भाग ले रहे हैं।
बीजिंग एयरपोर्ट पर आमिर खान का भव्य स्वागत हुआ। उनकी इस यात्रा में फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी भी मौजूद हैं। आमिर के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़े: 'बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी ने शेयर की बेटे रेयांश की PHOTOS
फिल्म 'पीके' की सफलता के बाद आमिर खान चीन में बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा हैं। उनकी यह फिल्म चीन में 4,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने वहां रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे।
ये भी पढ़े: आमिर खान की 'बेटी' का नया अवतार देख आप रह जाएंगे दंग
वहीं 'दंगल' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 385 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके चीन में भी सफल कमाई की उम्मीद है। यह फिल्म चीन में 21 अप्रैल को रिलीज होगी। बीजिंग के बाद आमिर शंघाई और चेंगदू भी जाएंगे।
भारतीय कलाकारों और चीनी एक्टर्स से सजी फिल्म 'कुंग फू योगा' और बड्डीज इन इंडिया ने चीन में अच्छा कारोबार किया। कुंग फू योगा फिल्म में जैकी चैन के साथ सोनू सूद और दिशा पटानी भी नजर आए थे।
ये भी पढ़े: क्यों आमिर खान दोबारा नहीं करना चाहते अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ काम?
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau