/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/04/90-amir.png)
Aamir Khan to attend Geeta Phogat's wedding
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है आमिर खान की दंगल। पहलवान महावीर फोगट की इस बायोपिक में महावीर फोगट का किरदार निभा रहे आमिर आपनी रील लाइफ की बेटी की शादी में शिरकत करेंगे। यानि 20 नवंबर को होने वाली महावीर फोगट की बेटी गीता फोगट की शादी में आमिर जायेंगे।
20 नवंबर को गीता की शादी हरियाणा के फोगट परिवार के पैतृक गांव में होगी। गीता की शादी रेसलर पवन कुमार से हो रही है, जो 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। आमिर इस शादी में खुद गीता को आर्शीवाद देने जायेंगे।
ये भी पढ़ें- Dangal Trailer: बहुत हुई पहलवानी अब दंगल होगा! देखिये 'दंगल' का दमदार ट्रेलर
दंगल की शूटिंग के दौरान से आमिर ने गीता, बबीता और महावीर फोगट के साथ काफी वक्त व्यतीत किया है। इसलिए आमिर का लगाव फोगट परिवार से काफी हो गया है। ऐसे में आमिर खुद अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए गीता की शादी में शिरकत करेगें।
पहलवान महावीर सिंह की चार बेटियों में गीता सबसे बड़ी हैं। गीता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती विजेता भी हैं। फिल्म दंगल की कहानी इस हरयाणवी पहलवान के साथ-साथ एक पिता और दो बेटियों के रिश्ते की कहानी है। आमिर फिल्म में वूमेन रेसलर गीता और बबिता कुमारी फोगट के पिता रेसलर महावीर फोगट के किरदार में नजर आएंगें। वहीं गीता कुमारी और बबीता कुमारी का किरदार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख निभा रहीं हैं। दंगल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों के पर्दे पर नजर आयेगी।
HIGHLIGHTS
- फिल्म दंगल में आमिर निभा रहे हैं गीतो फोगट के पिता का किरदार
- 20 नंवबर को रेसलर गीता फोगट की है शादी
Source : News Nation Bureau