
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। अपनी फिल्म में हर बार नई लुक के साथ नजर आने वाले एक्टर का एक और लुक सामने आया है। नाक में नोज रिंग और कान में ईयरिंग पहने नजर आ रहे है ऐसा कहा जा रहा है कि इस लुक के लिए आमिर को काफी दर्द से गुजरना पड़ा। ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल के दौरान भी आमिर ने काफी वजन बढ़ाया था।
यशराज बैनर की इस फिल्म के जरिए पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में समुद्र में एक्शन दृश्यों को दिखाया जाएगा।
#AamirKhan ear and nose piercing is painful for #ThugsOfHindostan#AmitabhBachchan#FatimaSanaShaikh#KatrinaKaifhttps://t.co/hXf8wSqrggpic.twitter.com/Ba07q7wkZa
— bollywoodcrazies (@bollywoodcrazis) June 27, 2017
आमिर खान के अलावा जैकी श्रॉफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित यह फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी।
'दंगल' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचते हुए 2000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 'दंगल' ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों की धोबी पछ़ाड़ देते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है।
आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन 'दंगल' हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'टाईटेनिक' को भी टक्कर दे रही है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चीन में अपने 53वें दिन 2.5 करोड़ कमाए हैं। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 2000 करोड़ पहुंच गया है।