आमिर खान स्वाइन फ्लू की चपेट में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खुद किया खुलासा, सभी कार्यक्रम किए रद्द

एक्टर आमिर खान को स्वाइन फ्लू हो गया है। इस बात की जानकारी आमिर ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
आमिर खान स्वाइन फ्लू की चपेट में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खुद किया खुलासा, सभी कार्यक्रम किए रद्द

आमिर खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू हो गया है। इस बात की जानकारी आमिर ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी। स्वाइन फ्लू के चलते आमिर पुणे के एक कार्यक्रम में नहीं जा पाए। साथ ही उनके कई अन्‍य कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

Advertisment

दरअसल आमिर को पुणे में 'सत्यमेव जयते कप अवॉर्ड्स' के कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन तबियत खराब होने के चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वो स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। 

आमिर ने कहा, 'आज बहुत खुशी का दिन है लेकिन हम लोग बहुत दुखी है। पूरे साल की मेहनत के बाद जब यह वक्त आया कि हम खुशी मनाये तो स्वाइन फ्लू की वजह से हम आप सबके बीच नहीं है। ये बीमारी दूसरों को न फैले इसलिए एक हफ्ते तक मुझे घर में बंद रहना होगा।'

इस कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे।

पिछले कुछ महीने में महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: मुझे उम्मीद से करोड़ों गुना अधिक मिला : शाहरुख खान

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan Swine Flu satyamev jayate cup awards
      
Advertisment