/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/65-dhaakad.png)
Dangal second song Dhaakad
आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' का इंतजार सबको है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट जितना जानदार इसके गाने भी उतने ही मजेदार हैं। फिल्म का पहला सॉन्ग 'हानिकारक बापू' के बाद इसका दूसरा सॉन्ग 'धाकड़' छोरी रिलीज हो गया है।
"निक्कर और टी सर्ट पहेन के आया सायकलोन"
Miliye Dangal ki #Dhaakad chhoriyon se..Raftaar ki aavaz mein
Song out now: https://t.co/rdWrCTnGXW— UTV Motion Pictures (@utvfilms) November 23, 2016
यह भी पढ़ें- Dangal Trailer: बहुत हुई पहलवानी अब दंगल होगा! देखिये 'दंगल' का दमदार ट्रेलर
इस फिल्म का पहला सॉन्ग है 'हानिकारक बापू' इस गाने के बोल जितने मजेदार है, उतना ही मजेदार इसका वीडियो भी है। वहीं इसके दूसरे सॉन्ग 'धाकड़' में दिखाया है कि महावीर सिंह की दोनों बेटियां दिन-रात मेहनत के बाद कुश्ती में लड़कों को भी धूल चटा देती हैं। गाने के लिरिक्स बेहतरीन हैं। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। वहीं रफ्तार ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह बेहतरीन गाना प्रीतम ने कम्पोज किया है।
यह भी देखें- WATCH: मजेदार है आमिर की 'दंगल' का पहला सॉन्ग 'हानिकारक बापू'
फिल्म के इस गाने में गीता और बबीता के कुश्ती के शुरुआती दिनों से लेकर ओलंपिक तक के सफर को दिखाया गया है। गाने में गीता विरोधी पहलवान को बस छोरी समझ कर मत लड़ने की सलाह भी देती है। यह गाना जायरा वसीम और सुहानी भचनागर पर फिल्माया गया है। ये दोनों इस फिल्म में गीता फोगट और बबीता फोगट के बचपन का रोल निभा रही हैं। आमिर की दंगल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Source : News Nation Bureau