'सीक्रेट सुपरस्टार' का पहला पोस्टर
हर फिल्म में अपने लुक और किरदार को लेकर कड़ी मेहनत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर अपने फैन्स के साथ साझा किया है। इस फिल्म में दंगर्ल गर्ल जायरा वसीम भी नजर आने वाली हैं।
आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इसमें एक छोटी लड़की दो चोटी बनाए हुए और स्कूल बैग टांगे हुए पुल पर चल रही है। उसके बैग में पीछे एक छोटा माइक भी रखा है।'
फिल्म के पोस्टर पर दो अगस्त को ट्रेलर जारी होने की बात लिखी है, साथ ही 'ड्रीम देखना तो बेसिक होता है' वाक्य भी लिखा हुआ है। फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 2017 में दिवाली के आसपास रिलीज होने की संभावना है।
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 31, 2017
फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार्स' में दंगर्ल गर्ल जायरा वसीम, मेहर विज और आमिर खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आमिर और जायरा इससे पहले फिल्म 'दंगल' में काम कर चुके हैं।
और पढ़ें: मौनी को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली 'गोल्ड': रितेश सिधवानी
(आईएएनएस इनपुट)
Source : News Nation Bureau