बेटे जुनैद के इस टैलेंट से हैरान होकर आमिर खान ने शेयर की फोटो, कहा- हैरान हूं इससे

आमिर और रानी 'तलाश', 'गुलाम' और 'मंगल पांडेय : द राइजिंग' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

आमिर और रानी 'तलाश', 'गुलाम' और 'मंगल पांडेय : द राइजिंग' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बेटे जुनैद के इस टैलेंट से हैरान होकर आमिर खान ने शेयर की फोटो, कहा- हैरान हूं इससे

सुपरस्टार आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान के जन्मदिन पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें जुनैद और रानी साथ दिख रहे हैं. आमिर ने साथ ही कहा है कि वह हैरान हैं कि आखिर जुनैद ने रानी को किस तरह लुभा लिया.

Advertisment

आमिर ने सोमवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की जिसमें रानी मुखर्जी के बगल में खड़े जुनैद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में रानी भी जुनैद की ओर देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

आमिर ने इसके कैप्शन में लिखा, "मैं हैरान हूं कि वह रानी को खुश करने में किस तरह से कामयाब रहा..मैं कभी नहीं कर पाया! हैप्पी बर्थडे जुनसी."

आमिर और रानी 'तलाश', 'गुलाम' और 'मंगल पांडेय : द राइजिंग' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. जुनैद की बहन इरा खान ने भी अपने भाई की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा : "हैप्पी बर्थडे, जुन्नू."

वर्कफ्रंट के बारे में  बात करें तो आमिर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है. यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है. इसे अतुल कुलकर्णी ने लिखा है और अद्वैत चंदन इसके निर्देशक हैं.

Aamir Khan Rani Mukerji Junaid Khan
Advertisment