आमिर खान जल्द ही ही अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार अब तक के निभाए गए सभी किरदारों से बेहद जुदा होगा। इस फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम भी हैं।
आमिर खान का कहना है कि शक्ति कुमार का किरदार निभाना उनका अब तक का सबसे कठिन किरदार रहा। यह फिल्म संगीत पर आधारित है और इसमें आमिर खान एक कुशल संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका निभा रहे हैं।
शक्ति कुमार का किरदार काफी रंग-बिरंगा और निराला है, जो कि असल जिंदगी में संगीत निर्देशक अनु मलिक से काफी मेल खाता है। अनु मलिक अपनी बेबाक जुबान और मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं और सीक्रेट सुपरस्टार के आमिर उर्फ शक्ति कुमार का अंदाज भी कुछ ऐसा ही है और इसिलए आमिर के इस किरदार को अनु मलिक से जोड़ा जा रहा है।
और पढ़ें: आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' भारत के अलावा इन 10 देशों में होगी रिलीज
'सीक्रेट सुपरस्टार' संगीत पर आधारित फिल्म है, जिसमें जायरा वसीम इंसिया नामक महत्वकांक्षी गायिका के रूप में नजर आएंगी। फिल्म इस दीवाली पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau