/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/04/16-nmk.jpg)
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है जिन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये है। आमिर खान, सलमान और शाहरुख़ खान की फिल्मों को 200 या 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में देर नहीं लगती।
बॉलीवुड में कुछ फिल्मों ने 700 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्में भारत में अपना सिक्का जमाने के साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब रहती है।
ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट कर उन चार फिल्मों के नाम बताये जिन्होंने 700 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की है।
इन फिल्मों की फेहरिस्त में सलमान और शाहरुख़ खान के चारों खाने चित्त करते हुए आमिर खान ने बाज़ी मारी है। आमिर खान की 'दंगल' (2016), 'पीके' (2014) और 'सीक्रेट सुपरस्टार' (2017) और निर्देशक एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' (2017) इस लिस्ट में शामिल है।
Among 2017 Indian releases, #SecretSuperstar becomes the 2nd movie after #Baahubali2 to do ₹ 700 Cr+ at the WW Box office..
Only 4 Indian movies have done ₹ 700 Cr+ at the WW Box office..
They are:
1. #Dangal
2. #Baahubali2
3. #PK
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 4, 2018
और पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी के फोटोशूट में लगा ग्लैमर का तड़का, इस बॉलीवुड फिल्म में करेंगी डेब्यू
'सीक्रेट सुपरस्टार' की चीनी बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई जारी है। चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब आमिर की फिल्म 'सीक्रेट ...' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर 500 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है।
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिखने और झंडे गाड़ने में आमिर खान सफल हुए है। इससे पहले फिल्म ने फिल्म ने रिलीज के सात दिन के अंदर 293.18 करोड़ की बंपर कमाई अपने नाम की है।
और पढ़ें: Pics: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट प्रियांक पहुंचे स्विट्ज़रलैंड, इस सीरीज में आएंगे नज़र
Source : News Nation Bureau