/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/20/89-AAMIR-KHAN.jpg)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (फाइल फोटो)
रेसलर गीता फोगट की शादी में शामिल होने हरियाणा के भिवानी पहुंचे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा कि मैं नोटबंदी के फैसले से प्रभावित नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से प्रभावित नहीं हूं क्योंकि मेरे पैसे बैंक में सुरक्षित हैं।
आमिर खान ने नोटबंदी को लेकर कहा कि मैं किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना पेमेंट चेक से कर रहा हूं।
नोटबंदी के फैसले के बाद एक तरफ जहां फिल्म जगत के कई अभिनेता इस फैसले के समर्थन में उतर गए हैं तो वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।
आमिर ने कहा कि फिल्म जगत के लोग इस कदम से डरे हुए हैं। वे तब तक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है जब तक की कोई भी आदेश सरकार के तरफ से न आ जाए।
Source : News Nation Bureau