इन दिनों आमिर खान अपनी आने फिल्म 'दंगल' को लेकर खासा चर्चा में हैं। 13 दिसंबर को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटी इरा और उनके दोस्तों की फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी बेटी को थैंक्स कहा है और कहा जल्द ही आप रियल महावीर से मिलोगी।
फोटो में इरा और उनके दोस्तों ने जो टी-शर्ट पहनी है उसमें लिखा है, 'बापू सेहत के लिये तू तो हानिकारक है' जो उनकी फिल्म 'दंगल' का गाना है।
ये भी पढ़ें, 'ओके जानू' का TRAILER OUT, श्रद्धा-आदित्य एक बार फिर दिखे रोमांटिक अंदाज में
'दंगल' क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को पहलवान बनाने के लिये जी जान लगा देते हैं।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो साल में एक फिल्म करने के लिये जाने जाते है। उनके लिये क्रिसमस हमेशा से ही लक्की रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आमिर की ये फिल्म भी सक्सेस फुल साबित होगी।
Source : News Nation Bureau