आमिर खान की 'रुबरू रोशनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए ये बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) ने मुंबई में 'रुबरू रोशनी' (Rubaru Roshni) की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इस खास मौके पर जैकलीन फर्नांडिस, सान्या मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां नजर आईं.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) ने मुंबई में 'रुबरू रोशनी' (Rubaru Roshni) की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इस खास मौके पर जैकलीन फर्नांडिस, सान्या मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां नजर आईं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आमिर खान की 'रुबरू रोशनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए ये बॉलीवुड सितारे

आमिर खान की 'रुबरू रोशनी' में नजर आए बॉलीवुड सितारे (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) ने मुंबई में 'रुबरू रोशनी' (Rubaru Roshni) की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इस खास मौके पर जैकलीन फर्नांडिस, सान्या मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां नजर आईं. वहीं, आमिर की पत्नी किरण राव, बेटा जुनैद और बेटी इरा भी मेहमानों की मेजबानी करते दिखे.

Advertisment

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में जैकलीन फर्नांडिस, परिणीति चोपड़ा, सान्या मल्होत्रा, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी, मृदुला त्रिपाठी, तापसी पन्नू, आनंद एल राय, वाणी कपूर, सूरज बड़जात्या, रमेश एस तौरानी, राधिका मदान, स्वरा भास्कर और दिव्या खोसला कुमार जैसे तमाम सितारे अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: 'मणिकर्णिका' में खादी पहने नजर आएंगी कंगना रनौत, ये है खास वजह

View this post on Instagram

#aamirkhan with son and #kiranrao

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इससे पहले आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म 'रुबरू रोशनी' इस गणतंत्र दिवस स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है.

आमिर खान ने आगे यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी यह अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते' के नए एपिसोड के बारे में नहीं है. अभिनेता ने यह भी कहा कि 'दिल पर लगेगी तभी बात बनेगी' और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को लेकर कह दी ये बड़ी बात

'रुबरू रोशनी' (रोशनी के साथ आमने-सामने) आमिर की बहुचर्चित फिल्म 'रंग दे बसंती' से गीत 'रूबरू' के लिरिक्स हैं, जिसे प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया है और ए आर रहमान द्वारा रचित है. इस गीत के गायक नरेश अय्यर राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके है. संयोग से फिल्म 13 साल पहले 26 जनवरी को ही रिलीज हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan rubaru roshni
      
Advertisment