'ठ्ग्स ऑफ हिंदुस्तान' का पहला लुक आमिर खान पहले ही अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर चुके हैं. बता दें कि 8 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के किरदार अब धीरे-धीरे दर्शकों के सामने आ रहे हैं. #Thugsofhindustan के ऑफिसियल ट्वीटर पेज पर मेकर्स लगातार फिल्म के किरदारों का लुक रिलीज कर रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में सबसे पहले आमिर खान ने फिल्म में खुदाबख्स का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन का लुक रिवील किया था. जिसके अगले दिन फिल्म में जफिरा का किरदार निभा रही फातिमा शेख और जोन क्लाइव का लुक रिलीज किया गया था.
अब मेकर्स ने सुरैया खान के किरदार में कैटरीना कैफ का लुक रिलीज किया है. आज शुक्रवार सुबह ही कैटरीना का लुक आया और इसे कुछ ही घंटों में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया.
यह भी देखें- आमिर खान ने अमिताभ बच्चन को बताया सबसे बड़ा ठग, यहां देखें वजह
यहां देखें फिल्म में कैटरीन कैफ का पहला लुक...
यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है. यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है. इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' और 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया. बता दें कि फिल्म 8 नवंबर को सिनेमा घरों में एंट्री करेगी.
Source : News Nation Bureau