/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/28/aamirkhan-99.jpg)
आमिर ने की दोस्त अमीन हाजी के लिए खास गाने की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @_aamirkhan Instagram)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर से अपनी दोस्ती को साबित कर दिखाया है, क्योंकि वह अपने दो दशक से अधिक पुराने दोस्त अमीन हाजी (Amin Hajee) के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' से वक्त निकालकर जयपुर रवाना हो गए हैं, जहां अमीन अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आमिर के दोस्त और सहकर्मी अमीन हाजी ने निर्देशन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया है और एक सूत्र ने बताया कि आमिर खान उनके मित्र होने से कहीं अधिक हैं.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने शेयर की गर्ल गैंग कीं Photos, देखें बचपन से अब तक की दोस्ती
सूत्र ने साझा किया, 'जब अमीन ने आमिर को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के साथ निर्देशन का रुख करने के बारे में बताया, तो अभिनेता रोमांचित हो गए. आमिर ने तुरंत ही इस परियोजना में एक विशेष उपस्थिति के लिए हामी भर दी. अगले पांच दिनों तक आमिर जयपुर के एक स्टूडियो में एली अवराम के साथ गाने की शूटिंग करेंगे, जिसके लिए एक बहुत बड़ा सेट बनाया गया है. तनिष्क बागची द्वारा रचित और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित यह गाना बॉस्को और सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव ने देखा अपनी बायोपिक का ट्रेलर, कही ये बात
आमिर और अमीन एक-दूसरे के काफी पुराने दोस्त हैं. आमिर की 'लगान' और 'मंगल पांडे' में भी अमीन ने अभिनय किया था. अपनी इसी दोस्ती के चलते आमिर ने अपने दोस्त के काम को प्राथमिकता देते हुए 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है.
Source : IANS/News Nation Bureau