सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के शुरुआती चरण में काफी बड़े एक्शन सीन्स की शूटिंग की जाएगी। इसके लिए वह यूरोपीय देश माल्टा में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
आमिर ने माल्टा से एक एजेंसी को बताया, 'ठग्स...' एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है। इसकी शुरुआत ही बड़े एक्शन दृश्य से होगी, जिसकी फिलहाल तैयारी कर रहा हूं।'
पहली बार साथ नजर आएंगे आमिर-अमिताभ
यशराज बैनर की इस फिल्म के जरिए पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में समुद्र में एक्शन दृश्यों को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दो साल की ट्रेनिंग.. फिर भी 'संघमित्रा' से बाहर हो गईं श्रुति हासन?
बिग बी के फैन हैं आमिर
आमिर ने कहा, 'मैं अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह सपने के सच होने जैसा है। मैं उनका हमेशा से बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मेरे लिए उनके साथ एक पर्दे को साझा करना यादगार पल होगा।'
5 जून से होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। इसकी शूटिंग पांच जून से विशेष निर्मित जहाजों पर शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर ने नए अकाउंट से भी किया सस्पेंड
फिल्म में होगा ये खास
फिल्म के लेखक और निर्देशक कृष्णा आचार्य ने कहा, 'फिल्म का सेट उच्च सुरक्षा वाला एक समुद्री क्षेत्र होगा। इस फिल्म में इस्तेमाल होने वाले दोनों जहाज 18वीं सदी की शुरुआत में बनाए गए थे।'
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो ऐसे करें प्लानिंग
Source : IANS