/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/humaquereshi-90.jpg)
इन दिनों वेब सीरीज का दौर है एक के बाद एक करके कई हिंदी वेब सीरीज शो रिलीज हो रहे हैं. जिनमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. टीवी सीरियल्स पर धीरे-धीरे हावी हो रहे ये वेब सीरीज अब लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज 'लीला' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे देखने के बाद आमिर खान भी बिना तारिफ किए नहीं रह पाए.
आमिर खान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं इसे देखना चाहता हूं लेकिन इसमें किसी भी क्रू मेंबर्स का नाम नहीं दिया गया है ये कैसे हो गया. मैं जानना चाहता हूं क्रू मेंबर्स का नाम...
Wow! I want to watch this.
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 18, 2019
By the way, how come there are no credits. I want to know the names of the crew members.https://t.co/5YHWB1PaJS
प्रयाग अकबर की पुस्तक पर आधारित 'लीला' में शालिनी (हुमा) के सफर के दिखाया जाएगा. शालिनी एक मां है, जो अपनी खोई बेटी लीला की तलाश में निकलती है. दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित छह एपिसोड की इस श्रंखला को प्रिया श्रीधरन और वसीम खान ने प्रोड्यूस किया है.