आमिर खान को पसंद आई हुमा कुरैशी की 'लीला' लेकिन ट्वीट में मांगी ये डिटेल्स

प्रयाग अकबर की पुस्तक पर आधारित 'लीला' में शालिनी (हुमा) के सफर के दिखाया जाएगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आमिर खान को पसंद आई हुमा कुरैशी की 'लीला' लेकिन ट्वीट में मांगी ये डिटेल्स

इन दिनों वेब सीरीज का दौर है एक के बाद एक करके कई हिंदी वेब सीरीज शो रिलीज हो रहे हैं. जिनमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. टीवी सीरियल्स पर धीरे-धीरे हावी हो रहे ये वेब सीरीज अब लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज 'लीला' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे देखने के बाद आमिर खान भी बिना तारिफ किए नहीं रह पाए.

Advertisment

आमिर खान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं इसे देखना चाहता हूं लेकिन इसमें किसी भी क्रू मेंबर्स का नाम नहीं दिया गया है ये कैसे हो गया. मैं जानना चाहता हूं क्रू मेंबर्स का नाम...

प्रयाग अकबर की पुस्तक पर आधारित 'लीला' में शालिनी (हुमा) के सफर के दिखाया जाएगा. शालिनी एक मां है, जो अपनी खोई बेटी लीला की तलाश में निकलती है. दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित छह एपिसोड की इस श्रंखला को प्रिया श्रीधरन और वसीम खान ने प्रोड्यूस किया है.

Crew Members Aamir Khan huma quresi leila
      
Advertisment