बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने फैंस को अपने 'पहला नशा' के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें 10 साल की उम्र में पहला प्यार हुआ था, लेकिन यह 'एकतरफा' था।
आमिर ने वैलेंटाइन डे पर अपनी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के रोमांटिक गीत 'पहला नशा' सुना। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया।
उन्होंने कहा, 'मानिये या ना मानिये, मैं 10 साल का था, जब मुझे पहली बार किसी लड़की से प्यार हुआ था। ये बात कम लोग जानते हैं। मैंने टेनिस क्लब ज्वॉइन किया था। वहां पर एक लड़की थी, जिसे देखकर मैं अवाक रह गया था। जब मैंने पहली बार देखा तो वो मेरा 'पहला नशा' था।'
ये भी पढ़ें: 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' के लिए खूब पसीना बहा रहीं कैटरीना कैफ, वायरल हुआ वीडियो
आमिर ने कहा, 'उसे देखते ही मैं पूरी तरह उसके प्यार में पड़ गया था। दिन रात उसी के बारे में सोचता था। मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई कि मैं उसे अपनी भावना के बारे में बताऊं। मैं बहुत छोटा था, वो भी उसी उम्र की थी और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस चक्कर में मेरी टेनिस काफी सुधर गई। मैं खूब अभ्यास करता था। पहले आता था और सबसे बाद में जाता था, मैं उसको प्रभावित करना चाहता था। एक-दो साल बाद उसका परिवार शहर छोड़कर चला गया। तो, उसके लिए यह मेरा साइलेंट लव था, जिसे मैं कभी बोल ही नहीं पाया।'
गौरतलब है कि आमिर जल्द ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके पहले उनकी 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर एसिड अटैक पीड़िता रानी को मिला ये खास तोहफा
Source : IANS