/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/lal-singh-twitter-25.jpg)
Lal Singh Chaddha( Photo Credit : Twitter)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग शुरू कर दी है. अब आज फिल्म के सेट से उनका लुक वायरल हो रहा है जिसमें वह पगड़ी और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं. चेक हॉफ शर्ट और कमर से ऊंची पेंट में आमिर सरदार के लुक में दिख रहे हैं. फिलहाल आमिर का लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
वैसे अभी कुछ दिनों पहले ही लाल सिंह चड्ढा का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था. 36 सेकंड के इस वीडियो में एक सॉन्ग सुनाई दे रहा है जिसके बोल हैं- क्या पता हममें है कहानी...
All set for #Christmas2020 release... Aamir Khan in #LaalSinghChaddha... Costars Kareena Kapoor Khan... Inspired by the classic #ForrestGump... Directed by Advait Chandan. pic.twitter.com/JWMHZ09RAb
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2019
सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है. रिपोर्ट्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा में भारत पाक वॉर और इमरजेंसी के दौरान के सीन्स दिखाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कपिल देव की तरह रणवीर सिंह ने लगाया 'नटराज शॉट', देखिए 'फिल्म 83' का ये नया पोस्टर
View this post on Instagram#AamirKhan as #laalsinghchaddha on the sets in Chandigarh #photooftheday #sunday
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on
आमिर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी. ये तीसरी बार है. इससे पहले करीना, आमिर के साथ 3idiots और तलाश में नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी से सजी लाल सिंह चड्ढा अगले साल क्रिशमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'बाला' (Bala) ने दिखाया दम, सिर्फ तीन दिनों में कमाए इतने करोड़
खबरों की मानें तो आमिर खान की इस फिल्म की टक्कर 'कृष 4' से होगी. ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' की पिछली सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. वैसे माना जा रहा है कि मेकर्स इस क्लैश से बचना चाहेंगे.
तो वहीं इस फिल्म में इमरजेंसी पीरियड, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या जैसी घटनाएं भी दिखाई जाएंगी. फिल्म में आमिर यंग अवतार में नजर आएंगे. जिसके उन्होंने अपना 12 से 14 किलो वजन कम किया है. इसके अलावा आमिर (Aamir Khan) के हाथ दूसरी फिल्म भी लगी है. आमिर तमिल फिल्म विक्रम वेदा में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us