logo-image

आमिर खान आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' पर बोले- अंदर की बातें सामने लाने के लिए आपका शुक्रिया

आशा ने किताब के बारे में कहा, 'मैंने अपनी आत्मकथा लिखने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन एक दिन खालिद मेरे पास आए और उन्होंने अचानक से कहा कि हम आपके ऊपर एक किताब क्यों न लिखें?'

Updated on: 01 May 2017, 08:47 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को 60 से 70 के दशक में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री आशा पारेख की बायोग्राफी 'आशा पारेख: द हिट गर्ल' को दिल्ली में लॉन्च किया। आमिर ने 74 वर्षीय अभिनेत्री आशा पारेख को शानदार फिल्मी करियर के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, 'आशा आंटी आपको धन्यवाद कि आप ने अपने अंदर की बातें सामने लाई, क्योंकि कई सारे ऐसे फिल्मी लोगों से मैं मिला हूं, जो आम तौर पर कहते हैं कि अभी कहां बुक करेंगे.. दरअसल, हर कोई ऐसा करने से संकोच करता है।'

और पढ़ें: बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

आशा ने किताब के बारे में कहा, 'मैंने अपनी आत्मकथा लिखने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन एक दिन खालिद मेरे पास आए और उन्होंने अचानक से कहा कि हम आपके ऊपर एक किताब क्यों न लिखें?' 

फिल्म समालोचक खालिद मोहम्मद इस आशा पारेख की आत्मकथा के सहलेखक हैं। मोहम्मद ने इस किताब को लिखने के बारे में कहा, 'हो सकता है आशा जी के जीवन पर एक और किताब आए। बायोग्राफी लिखना अपेक्षाकृत आसान है। आपको किसी दूसरे व्यक्ति के विचारों और उपलब्धियों पर काम करना होता है।'

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' में प्रभास, अनुष्का शेट्टी और युद्ध के 10 Best सीन्स, जिन्हें शायद ही कोई भूल पाएगा

विमोचन समारोह में वरिष्ठ अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा भी उपस्थित थे, जो आशा के साथ 'हीरा' और 'सागर सनम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

सिन्हा ने 'तीसरी मंजिल' की इस अभिनेत्री की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'Self made Personality' बताया। किताब का प्रकाशन ओम बुक्स इंटरनेशनल ने किया है।

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

बता दें हाल ही में आशा ने बायोग्राफी में अपनी निजी जिंदगी की कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि वह नासिर हुसैन उस जमाने के चर्चित निर्माता से बेइंतहा मोहब्ब्त करती थीं, लेकिन वह दोनों आपस मे शादी कर नहीं पाए।

आशा पारेख का फिल्मी करियर

आशा पारेख एक बॉलीवुड अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक होने के साथ ही 1959 से 1973 के बीच सर्वश्रेष्ठ तारिकाओं में से एक रहीं। 1992 में आशा पारेख को पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया। आशा पारेख ने हिन्दी फिल्मों को एक नया आयाम दिया, जिसे कभी भी भूला नहीं जा सकता है।

और पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल बाहुबली 2! इसे पढ़ें कंफ्यूजन हो जाएगी दूर

सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इसमें तीसरी मंजिल, कटी पतंग, मेरा गाँव मेरा देश, मैं तुलसी तेरे आँगन की, कालिया, दिल देके देखो, घर की इज्जत, आंदोलन,चिराग और आए दिन बहार के प्रमुख रहीं।

उस समय के बड़े स्टार राजेश खन्ना, सुनील दत्त, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ आशा ने अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीता था।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(आईएएनएस इनपुट)