/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/25/aamirkhan-43.jpg)
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'में आमिर खान (फाइल फोटो)
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के लिए तैयार सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के 'सुरैय्या' गाने के बोल बहुत पसंद है। इस गाने को कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है।
आमिर ने कहा, 'मुझे 'सुरैय्या' गीत पसंद हैं। यह गाना फिल्म में फिरंगी (आमिर) और सुरैय्या (कैटरीना) के बीच के रिश्ते को दर्शाता है।'
कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने 'सुरैय्या' गाना कोरियोग्राफ किया है।
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से पूछा उनकी हॉटनेस का राज तो मिला ये शानदार जवाब, देखें VIDEO
इस गाने में आमिर ब्रिटिश कैप्टन की पोशाक में कैटरीना को रिझाते नजर आएंगे।
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज होगी।
Armed with deadly moves, #Suraiyya is coming to slay! Watch the song teaser in Tamil. #KatrinaKaif@SrBachchan@aamir_khan@fattysanashaikh#VijayKrishnaAcharya@AjayAtulOnline#AmitabhBhattacharya@AzizNakash@shreyaghoshal@PDdancing@madhankarky@TOHTheFilm#ThugsOfHindostanpic.twitter.com/8iC0GiDJGE
— Yash Raj Films (@yrf) October 24, 2018
Source : IANS