'कयामत से कयामत तक' की 30 साल बाद फिर होगी स्क्रीनिंग, रातोंरात आमिर बने थे सुपरस्टार

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की रिलीज के 30 साल बाद इसकी एक बार फिर स्क्रीनिंग होने जा रही है।

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की रिलीज के 30 साल बाद इसकी एक बार फिर स्क्रीनिंग होने जा रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'कयामत से कयामत तक' की 30 साल बाद फिर होगी स्क्रीनिंग, रातोंरात आमिर बने थे सुपरस्टार

आमिर खान और जूही चावला

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की रिलीज के 30 साल बाद इसकी एक बार फिर स्क्रीनिंग होने जा रही है।

Advertisment

1988 में रिलीज हुई 'कयामत से कयामत तक' में आमिर खान और जूही चावला मुख्य भूमिका में नजर आए थे और इस रोमांटिक फिल्म ने रातोंरात आमिर खान को सुपरस्टार बना दिया था। 

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और दर्शकों द्वारा फिल्म को बेहद पसंद किया था।

इस साल फिल्म ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में एक प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन ने फिल्म की खास स्क्रीनिंग का इंतजाम किया है।

12 मई को मैटरडन दीपक सिनेमा में 30 साल बाद एक बार फिर 'कयामत से कयामत तक' को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा और आमिर खान से लेकर फिल्म की पूरी कास्ट मिलकर फिल्म का लुत्फ उठाएगी।

और पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल 2018: कंगना रनौैत ने काली साड़ी में बिखेरा जलवा

Source : IANS

Aamir Khan Juhi Chawla Qayamat Se Qayamat Tak
Advertisment