
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कुश्ती पर आधारित फिल्म 'दंगल' में आमिर के अभिनय की तारीफ की। साथ ही आमिर खान की तुलना अपने दिवंगत पिता से करते हुए कहा कि आमिर बॉलीवुड के नए राज कपूर हैं।
'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट के रूप में दमदार भूमिका निभाई है, जो अपनी पत्नी और पूरे गांव के लोगों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती में प्रशिक्षित करता है।
ये भी पढ़ें: 'दंगल' 'की कमाई 200 करोड़ के पार, नहीं छू पाई 'सुल्तान' का रिकॉर्ड
ऋषि ने ट्विटर के जरिए आमिर की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना अपने दिवंगत पिता और महान अभिनेता-निर्माता से की।
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'आमिर खान मैंने 'दंगल' देखा। मेरे लिए आप हमारे समय के अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, शोमैन के रूप में नए राज कपूर हैं। बिल्कुल अद्भुत। भगवान आपका भला करें।'
@aamir_khan Saw "Dangal"For me you are the new Raj Kapoor-actor,director,producer, showman of our times. Absolutely wonderful.God Bless you!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 31, 2016
नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' की सभी तारीफ कर रहे हैं और रिलीज होने के महज आठ दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। डिज्नी इंडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 216.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Source : IANS