/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/05/98-dangal.png)
300 करोड़ के पार हुई 'दंगल', बॉक्सऑफिस के अखाड़े में 'सुल्तान' को छोड़ा पीछे
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' एक-एक करके बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। 'दंगल' ने एक 'सुल्तान' को पीछे छोड़ते हुए एक रिकॉर्ड और भी अपने नाम कर लिया है। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपनी रिलीज के महज 13 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 304.38 करोड़ रुपये की कमाई कर 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आमिर की साल 2014 की फिल्म 'पीके' और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' के बाद 'दंगल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई है। दंगल ने सिर्फ 13 दिनों में 300 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है।
यह भी पढ़ें- 'दंगल' 'की कमाई 200 करोड़ के पार, नहीं छू पाई 'सुल्तान' का रिकॉर्ड
#PK crossed ₹ 300 cr on Day 17... #Dangal crosses ₹ 300 cr on Day 13... Indeed, Aamir is setting NEW BENCHMARKS... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2017
फिल्म ट्रेंड पंडित तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा, 'पीके' ने 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'दंगल' ने 13 दिनों में 300 करोड़ कमाए। इसके साथ आमिर ने नया रिकॉर्ड बनाया है।' वहीं ओवरसीज में दंगल अब तक 162.83 करोड़ कमा चुकी है।
#Dangal milestones...
Crossed ₹ 50 cr - Day 2
₹ 100 cr - Day 3
₹ 150 cr - Day 5
₹ 200 cr - Day 8
₹ 250 cr - Day 10
₹ 300 cr - Day 13— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2017
#Dangal
Week 1: ₹ 197.54 cr
Week 2: ₹ 106.84 cr <6 days>
Total: ₹ 304.38 cr nett
India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2017
यह भी पढ़ें-वीडियो: जब हुआ गीता फोगाट और साक्षी मलिक का सामना तो क्या निकला नतीजा
फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन महावीर ने अपने पूरे गांव और पत्नी की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई। यह फिल्म हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री कर दी गई है।
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau