/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/77-aamir.jpg)
आमिर खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान रैंप वॉक से घबराते हैं। इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने किया है। यह बात उन्होंने हाल ही में एक मेंसवियर फैशन प्रोग्राम के दौरान कही।
आमिर खान ने कहा कि उन्हें रैंप वाक करना पसंद नहीं है, क्योंकि वह रैंप पर तिरछा चलने के दौरान लोगों के अटेंशन से नर्वस हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बस एक बार सलमान खान के ब्रांड बींग ह्यूमन के लिए रैंप वॉक किया है, नहीं तो मैं फैशन शो से दूर ही रहता हूं। मैं रैंप वॉक करने के दैरान छुपा हुआ महसूस करता हूं, वहां हर कोई आपको देख रहा होता है।'
51 साल के अभिनेता ने कहा कि वह फैशन को लेकर जागरूक नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं गलत कपड़े पहनने का आदी हूं। जब फैशन की बात आती है, लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेते। इसलिए मुझे किसी तरह के पोशाक पहनने में डर नहीं है।'
फिल्म 'पीके' स्टार ने अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों की उनकी फैशन की समझ और फिल्म में प्रदर्शन के लिए तारीफ करते हुए कहा, 'सान्या और फातिमा फैशन क्वींस हैं। उन्हें फैशन की अच्छी समझ है। दोनों मुझे कपड़े पहनने के लिए सलाह देती थी।'
HIGHLIGHTS
- रैंप वॉक पर चलने से घबराते हैं आमिर
- सलमान खान के लिए किया था रैंप वॉक
Source : IANS