/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/ira-khan-36.jpg)
दिग्गज अभिनेत्री सारिका अब थियेटर निर्माता बन गई हैं. वह सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान द्वारा निर्देशित नाटक को प्रोड्यूस करेंगी, जिन्हें वह अपनी बेटी की तरह ही मानती हैं. सारिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस नौटंकीसा प्रोडक्शन्स शुरू किया है, और उनके साथ उनके दोस्त सचिन कमानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा भी जुड़ गए हैं.
वे पहले से ही एक हिंदी नाटक पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वे इरा द्वारा निर्देशित अंग्रेजी नाटक 'यूरिपिड्स मेडिया' के साथ भी काम कर रही हैं.
सारिका ने कहा, "हम पहले से ही प्रोड्यूसर मोड में थे, क्योंकि हम एक हिंदी नाटक पर काम कर रहे थे. तभी इरा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके नाटक में अभिनय करूं. मैं अभिनय नहीं करना चाहता थी, तो मैंने उस नाटक को प्रोड्यूस करने की पेशकश की."
यह भी पढ़ें: 43 की उम्र में सुष्मिता सेन ने कर दिखाया ये हैरान कर देने वाला काम, देखें VIRAL VIDEO
उन्होंने आगे कहा, "इरा मेरी अपनी बच्ची की तरह है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. मैं उसके नजरिए और निर्देशक के तौर पर उसके दृढ़ विश्वास से काफी काफी प्रभावित हुई."
Source : IANS