/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/02/ira-khan-aamir-khan-86.jpg)
इरा खान और आमिर खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने बॉयफ्रेंड तो कभी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में रहने वाली इरा ने एक बार फिर अपने कपड़ों से जनता का ध्यान अपनी तरफ खींचा. वैसे जनता तो कमेंट करेगी ही लेकिन हमें पर्सनली भी यह ड्रेस कुछ समझ नहीं आई. आज कल इस तरह के स्टाइल ट्रेंड में है लेकिन इस ट्रेंडी स्टाइल को जिस तरह से इस ड्रेस में इस्तेमाल किया गया वह बिल्कुल भी इंप्रेसिव नहीं लगा. कुछ इसी तरह के पैटर्न की ड्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी पहनी थी लेकिन प्रियंका की ड्रेस की क्लास ही कुछ और थी. इस ड्रेस को देखकर लग रहा है कि इरा शीशा देखे बिना ही घर से निकल आईं क्योंकि अगर शायद वह खुद को एक बार देख लेतीं तो ऐसा फैशन डिजास्टर ना करतीं. इस ड्रेस की वजह से उनके रिलेशनशिप पर भी सवाल उठ गए.
सोशल मीडिया वाले हुए आउट ऑफ कंट्रोल
सैम ने लिखा, मैं यकीन से कह सकता हूं कि इरा का बॉयफ्रेंड उसे प्यार नहीं करता. अगर सच में ऐसा होता तो वो उसे घर में बता देता कि ये ड्रेस कुछ ठीक नहीं. तानी गुप्ता ने लिखा, अरे यार...अस्तर लगवाना भूल गई. नेहा ने लिखा, क्या मतलब कुछ भी डाल लो और आ जाओ. रश्मि ने लिखा, इसकी फैशन सेंस बिल्कुल जीरो है. प्रीतम ने लिखा, बाप बेचारा कुर्ता पजामा पहनकर घूमता है और ये ऐसे कपड़े पहन रही हैं. भगत ने लिखा, क्या फायदा इतने पैसे होने का जब आपके पास चार तमीज के कपड़े ना हों. ऐश ने लिखा, ऐसा लग रहा है पार्टी के बाद सीधे स्विमिंग पूल में जाना है. आकांक्षा ने लिखा, शायद डिजाइनर ने उर्फी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. बता दें कि इरा ने ये लुक नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन लिया था जो कि किसी को भी इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाया.