logo-image

आमिर खान की बेटी इरा ने भाईदूज पर शेयर किया जुनैद का Video, लिखा इमोशनल पोस्ट

यह फुटेज उनके एक थिएटर प्ले 'ए फामिर्ंग स्टोरी' से है, जिसमें वह खुद अपना मेकअप करते नजर आ रहे हैं. इरा खान (Ira Khan)  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है

Updated on: 16 Nov 2020, 06:52 PM

नई दिल्ली:

भाईदूज (Bhai Dooj) के अवसर पर, इरा खान (Ira Khan) ने अपने भाई जुनैद खान के एक प्ले से एक थ्रोबैक वीडियो को साझा किया है. यह फुटेज उनके एक थिएटर प्ले 'ए फामिर्ंग स्टोरी' से है, जिसमें वह खुद अपना मेकअप करते नजर आ रहे हैं. इरा खान (Ira Khan)  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, 'कैसे हूं..कहना तो बहुत कुछ है.. कैसे सही तरीके से कहा जाए? हैप्पी भाऊबीज जुन्नू. मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी इस बात का जिक्र किया है या बताया कि आपके जैसे भाई के होते हुए मैं खुद को कितना आभारी मानती हूं, तो आज इस दिन का इस्तेमाल मैं यही बताने के लिए करूंगी.'

यह भी पढ़ें: नुसरत भरूचा ने राजकुमार राव के साथ शेयर किया रोमांटिक Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

यह भी पढ़ें: फार्महाउस पर गाय-भैंसें चराते नजर आए धर्मेंद्र, शेयर किया Video

वह आगे लिखती हैं, 'जुनैद एक शानदार भाई है. मेरे व्यक्तित्व व जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा उन्हीं की वजह से है - सभी बेहतरीन चीजें. कई अलग-अलग कामों को करने के दौरान हम कुछ साल एक-दूसरे से अलग रहे हैं. जब मैं वापस आई, तो उन्होंने कहा कि फेजेह को बैकस्टेज में मदद के लिए कुछ लोग चाहिए. वह खुद भी उस नाटक का हिस्सा थे. जुनैद को एक प्रोफेश्नल स्पेस में काम करते देख काफी अच्छा लगा. इससे मुझे एहसास हुआ कि मेरे भाई होने के अलावा भी उसमें और कौन सी चीजें हैं. उसे देखना (मंच के पीछे उनके व क्रू के अन्य सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करना), मुझे काफी गर्व का अनुभव करा रहा था.'

इरा आखिर में लिखती हैं, 'जाहिर सी बात है कि मैं उन्हें यह सब कभी नहीं कहूंगी और उनके सोशल मीडिया पर न होने का यही एक फायदा है. अपनी जिंदगी में शामिल लोगों की सराहना करने के लिए थोड़ा वक्त निकालिए. किसी भी बहाने से ऐसा कीजिए. वे इसके हकदार हैं और आप भी.'