New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/02/ira-khan-48.jpg)
इरा खान( Photo Credit : फोटो- @khan.ira Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इरा खान( Photo Credit : फोटो- @khan.ira Instagram)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) आजकल अपने निर्देशन में डेब्यू और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं. इरा खान (Ira Khan) अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इरा खान (Ira Khan) ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वह बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.
इरा खान (Ira Khan) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Huh? December? Already?' तस्वीर में इरा पीले रंग का टॉप और हॉट पैंट में नजर आ रही हैं. इरा की इस तस्वीर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'Lovely.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'Beautiful.'
यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: गलती से पैंट की चैन बंद करना भूल गए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे ने दिलाया याद
'यूरिपाइड्स मेडिया' (Euripides Medea) के साथ इरा निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. इस प्ले में अभिनेत्री हेजल कीच और आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान भी नजर आएंगे. इरा खान (Ira Khan) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इरा (Ira Khan) के इंस्टाग्राम पर 144 k फॉलोअर्स हैं. हाल ही में इरा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें इरा खुशी से दौड़ती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: शादी की सालगिरह पर प्रियंका-निक की गोद में दिखा न्यूबॉर्न बेबी, वायरल हुई तस्वीर
इरा खान (Ira Khan) ने अपने छोटे सौतेले भाई आजाद को जन्मदिन की बधाई दी थी. इरा खान (Ira Khan)और आजाद के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है. इरा खान (Ira Khan) ने इंस्टाग्राम पर आजाद की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा. इरा खान (Ira Khan) ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक आजाद. तुम कितने कूल बच्चे बनने जा रहो हो. तुम्हें और बेहतर जानने के लिए बेसब्र हूं. जैसा मेरे प्रति जुनैद (इरा का भाई) का रवैया रहा है, मैं उम्मीद करती हूं कि कम से कम उसकी आधी बन सकूं. तुम्हें प्यार.'
यह भी पढ़ें: लखनऊ में डाइट भूलकर इस फेमस डिश के मजे ले रही हैं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया Video
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने 2005 में शादी की थी और दोनों की पहली संतान आजाद का जन्म 2011 में सरोगेसी के जरिए हुआ. इरा और जुनैद आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. बता दें कि दूसरे बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) एक्टिंग में अपना करियर चुनने के बजाय निर्देशन में अपना जलवा दिखाने वाली हैं.
वहीं आमिर खान (Aamir Khan) की बात करें तो वे आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग में बिजी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) में भारत पाक वॉर और इमरजेंसी के दौरान के सीन्स दिखाए जाएंगे. फिल्म में आमिर (Aamir Khan) के साथ इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आएंगी. ये तीसरी बार है. इससे पहले करीना, आमिर के साथ 3idiots और तलाश में नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी से सजी लाल सिंह चड्ढा अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो