PHOTO: सोशल मीडिया पर छाई हैं इरा खान के बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें

बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह आमिर की बेटी इरा खान ने (Ira Khan) एक्टिंग में अपना करियर चुनने के बजाय निर्देशन में अपना करियर बनाया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
PHOTO: सोशल मीडिया पर छाई हैं इरा खान के बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें

इरा खान( Photo Credit : फोटो- @khan.ira Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही अपना एक बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इरा खान (Ira Khan) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं. तस्वीरों में इरा पर्पल कलर के बैकलेस हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं.

Advertisment

इनमें से एक तस्वीर में इरा कैमरे की ओर पीठ कर पहाड़ों की ओर देखती नजर आ रही हैं. इसी फोटोशूट की एक दूसरी तस्वीर में इरा लकड़ी के बेंच पर लेटी पोज देते दिख रही हैं. तस्वीरों की इस सीरीज को पोस्ट करते हुए इरा ने इनके कैप्शन में लिखा है, 'क्या दृश्य है. रुजबेह द्वारा की गई फोटोग्राफी.'

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 'पति पत्नी और वो' के आगे फीकी पड़ी 'पानीपत', जानिए कलेक्शन

View this post on Instagram

What a view... 📸 @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा खान (Ira Khan) अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इरा खान (Ira Khan) ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वह बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.

View this post on Instagram

What a view... 📸 @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा ने हाल ही में अपने थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिडिस मेडिया' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया. 'यूरिपिडिस मेडिया' की कहानी मेडिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पति जेसन, ग्रीक की राजकुमारी कोरिंथ के लिए उन्हें छोड़कर चले जाते हैं. बदला लेने के लिए वह जेसन की नई बीवी और अपने बच्चे की हत्या कर देती है और तत्पश्चात एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एथेंस की ओर रवाना होती हैं.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा का उड़ाया मजाक, कहा- सोनी टीवी को लूटा...

View this post on Instagram

What a view... 📸 @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

बता दें कि इरा खान (Ira Khan) और जुनैद आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. आमिर ने दूसरी शादी किरण राव (Kiran Rao) के साथ साल 2005 में की दोनों की पहली संतान आजाद का जन्म 2011 में सरोगेसी के जरिए हुआ. बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह आमिर की बेटी इरा खान ने (Ira Khan) एक्टिंग में अपना करियर चुनने के बजाय निर्देशन में अपना करियर बनाया.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Aamir Khan daughter Ira khan latest photo Ira Khan bold photo shoot Ira khan Ira Khan Instagram
      
Advertisment