बाहुबली और दंगल (ट्विटर)
चीन में रिलीज हुई आमिर की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' के चारों खानों को चित्त कर दिए है। राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' पांचवे शुक्रवार और अपनी रिलीज के 30 वे दिन 15 करोड़ की कमाई के साथ 1,620 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुकी है। दुनियाभर में 'दंगल' ने 1,743 करोड़ और 'बाहुबली 2' ने 1,530 करोड़ की कमाई की है। चीन में 'दंगल' 'शुआई जिआओ बाबा' (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से लगभग 7,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है।
With its WW gross collections, #AamirKhan's #Dangal has officially beaten #Baahubali2 at the box-office. Well deserved success 👌👌 pic.twitter.com/R7b8cUZxc7
— Haricharan Pudipeddi (@pudiharicharan) May 25, 2017
और पढ़ें: करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
वही चीनी बॉक्स में धामकेदार कमाई कर रही 'दंगल' ने चौथे लेकिन चौथे चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे शनिवार को 18 करोड़ की कुल कमाई के साथ कुल 887 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई अकेले चीन में कर ली है।
#Dangal continues to do UNIMAGINABLE biz in China... Week 4:
Fri: $ 1.91 mn
Sat: $ 2.84 mn
Sun: $ 6.51 mn
Total: $ 137.56 mn <₹ 888.25 cr>— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2017
भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है।
दंगल के बाद अब बाहुबली जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी।
और पढ़ें: 'गदर' निर्देशक अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को इस फिल्म में करेंगे लॉन्च, पोस्टर हुआ आउट
Source : News Nation Bureau