Advertisment

'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ इतने करोड़ रूपये पीछे आमिर की 'दंगल'

दुनिया-भर में 1500 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ देने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को दंगल जल्द ही पटखनी दे सकती है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ इतने करोड़ रूपये पीछे आमिर की 'दंगल'

बाहुबली और दंगल

Advertisment

आमिर खान की 'दंगल' चीन में रिलीज के तीसरे हफ्ते भी धमाल मचा रही है। दुनिया-भर में 1500 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ देने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को 'दंगल' जल्द ही पटखनी दे सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'दंगल' के आंकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

महिला कुश्ती पर आधारित ये फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस में 778 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। चीन में 'दंगल' ‘शुआई जिआओ बाबा’ (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से लगभग 7,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्‍म के लिए एक रिकॉर्ड है।

'दंगल' का कुल बिजनेस 1,584 करोड़ का है वहीं 'बाहुबली 2' का बिजनेस 1,586 करोड़ है।

वही सिर्फ तीन हफ्तों में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' ने भीं  दुनियाभर में 1,502 करोड़ की कमाई कर ली है।

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है।

और पढ़ें: 'दंगल' के बाद 'बाहुबली' चीन में धमाल मचाने को तैयार, जुलाई में होगी रिलीज

'दंगल' के बाद अब 'बाहुबली' जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्‍म में अभी तक भारत में 1,227 करोड़ और भारत के बाहर 275 करोड़ की कमाई कर ली है।

'बाहुबली 2' को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

और पढ़ें: 'कबाली' के बाद रजनीकांत एक बार फिर दिखेंगे गैंगस्टर के रोल में, 'काला करिकालन' का पोस्टर आउट

Source : News Nation Bureau

Dangal Aamir Khan china box office collection Baahubali
Advertisment
Advertisment
Advertisment