/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/15-dangal.png)
2016 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल का इंतजार आज दर्शकों के लिए खत्म हुआ। मंगलवार को रिलीज हुए दंगल के पोस्टर के बाद गुरुवार को आमिर की फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Zordaar taaliyon se swagat karein! #DangalTrailer out now! #Dangalvaarhttps://t.co/qSzQ7pStPr@aamir_khan@niteshtiwari22
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) October 20, 2016
मेडल पेड़ पर नहीं उगते, उन्हें बनाना पड़ता है जैसे बेहतरीन डायलॉग ने दंगल के ट्रेलर को बेहद दमदार तरीके से पेश किया है। आमिर के साथ फिल्म के बाकी कलाकारों का अभिनय बेहद मजबूत नजर आ रहा है।
वहीं, यूटीवी मोशन पिक्चर्स पिछले दो दिनों से लगातार ट्वीट कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है। यूटीवी मोशन पिक्सर्च ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,' यो दंगल करेगा सबकी बोलती बंद- बस दो दिन में,इस दंगलवार रहियो तैयार।
Aaj #Dangalvaar hai! 11 baje dekhiye #DangalTrailer yahin par!@aamir_khan@niteshtiwari22pic.twitter.com/4Ah4lF9j0l
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) October 20, 2016
इसमें आमिर एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर नजर आएंगी। फिल्म में आमिर एक पिता के किरदार में दिखाई देंगे।