logo-image

आमिर की 'दंगल' ने फिल्मी अखाड़े में चटाई सबको धूल, 2000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनीं

'दंगल' ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों की धोबी पछ़ाड़ देते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है। आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन 'दंगल' हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'टाईटेनिक' को भी टक्कर दे रही है।

Updated on: 27 Jun 2017, 06:30 PM

नई दिल्ली:

आमिर खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनके अभिनय का कोई भी सानी नहीं हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। तो आपको देर ना करते हुए बता ही देते हैं कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचते हुए 2000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

'दंगल' ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों की धोबी पछ़ाड़ देते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है। आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन 'दंगल' हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'टाईटेनिक' को भी टक्कर दे रही है।

और पढ़े: SEE PICS: मिस इंडिया 2017 मानुषी छिल्लर की ये 10 लवली पिक्स इंस्टाग्राम पर मचा रही हैं धमाल

बॉक्स आॅफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली आमिर खान की 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को भी फिल्मी अखाड़े में धूल चटा दी है।

और पढ़ें: IN PICS: सेलिना जेटली ने बिकिनी में शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, एक बार फिर देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चीन में अपने 53वें दिन 2.5 करोड़ कमाए हैं। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 2000 करोड़ पहुंच गया है।