/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/46-dangal.jpg)
फोटो साभार: यूट्यूब
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'दंगल' का तीसरा गाना 'गिलहरियां' रिलीज़ हो गया है। इसके पहले फिल्म के दो गाने 'हानिकारक बापू' और 'धाकड़' लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें: जानें क्यों 'दंगल' के लिए आमिर खान फिर से पी रहे हैं सिगरेट
इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। इसे संगीत प्रीतम ने दिया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। गाने को आवाज़ जोनिता गांधी ने दी है।
आमिर खान ने भी ट्विटर पर गाने को शेयर किया। साथ ही लिखा, 'जो ज़ायका मनमानियों का है, वो कैसा रस भरा है..'
"Jo zaika mannmaaniyon ka hai woh kaisa ras bhara hai..."https://t.co/p5PkIRwY4l
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 30, 2016
नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। इस फिल्म में आमिर खान फोगट का किरदार निभाते नजर आएगें। फिल्म के गानों में आमिर अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार सांक्षी तंवर निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर खान बिग बॉस 10 में नहीं करेंगे 'दंगल' का प्रमोशन
देखें वीडियो:
Source : News Nation Bureau