आमिर खान के बॉलीवुड में 30 साल पूरे, 'कयामत से कयामत तक' से किया था डेब्यू

'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं।

'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आमिर खान के बॉलीवुड में 30 साल पूरे, 'कयामत से कयामत तक' से किया था डेब्यू

फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं। इस रोमांटिक फिल्म ने से आमिर रातोंरात लोगों के दिलों में छा गए थे।

Advertisment

आमिर खान के बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के मौके पर कई नामचीन हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

आमिर 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'दिल है की मानता नहीं' (1991), 'रंगीला' (1995), और 'हम है राही प्यार के' (1993) जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

आमिर ने आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसका सफर 2001 की 'लगान' के साथ शुरू हुआ था।

निर्माता के रूप में आमिर खान ने कई हिट फिल्मे दी हैं, जिनमें 'धोबी घाट' और 'पीपली लाइव' 'जाने तू या जाने ना', 'डेल्ही बैली', 'तलाश', 'तारें जमीं पर', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' हैं।

इसे भी पढ़ें: नच बलिए फेम विनोद ठाकुर की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Source : IANS

Aamir Khan Aamir Khan 30 years
      
Advertisment