आमिर 'दंगल' के लिए जीत सकते हैं ऑस्कर : कुणाल कोहली

कोहली 2006 में आमिर को फिल्म 'फना' में निर्देशित कर चुके हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आमिर 'दंगल' के लिए जीत सकते हैं ऑस्कर : कुणाल कोहली

कुणाल कोहली का फाइल फोटो

फिल्मकार कुणाल कोहली ने सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आमिर खेल पर आधारित इस फिल्म के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं।

Advertisment

कोहली 2006 में आमिर को फिल्म 'फना' में निर्देशित कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'दंगल' अब तक बनाई गई बेहतरीन फिल्मों में से एक है।'

ये भी पढ़ें, 2016 में इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

कोहली ने ट्वीट किया, 'दंगल विश्व में बनाई गई बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जैसे गीता (फोगाट) ने स्वर्ण जीता था, वैसे ही आमिर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं।'

ये भी पढ़ें, ये दिग्गज अभिनेता हैं बेहद अच्छे डांसर: दिशा पटानी

'दंगल' में आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए आमिर ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने महावीर फोगाट के किरदार के लिए छह महीने में अपना वजन 68 किलो से बढ़ाकर 93 कर लिया था। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशिक 'दंगल' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Source : IANS

Dangal Aamir Khan oscar
      
Advertisment